UP Viral News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक शख्स को आशिकी महंगी पड़ गई है. अपनी शादीशुदा प्रामिका से छुपते-छुपाते प्रेमी पहुंचा तो प्रेमिका के पति ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने भी मामला जानने के बाद जमकर पीटा. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है पूरा मामला?
यूपी के गजरौला क्षेत्र का ये मामला है. यहां रविवार रात एक प्रेमी अपनी शादीशुदी प्रमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया. मिली जानकारी के अनुसार, आशिक मकान की छप के सहारे प्रेमिका के घर में घुसा. महिला का पति भी इसी बीच छत पर पहुंच गया और फिर दोनों के बीच लात-घूसे चले. प्रेमी डर गया और चीखने लगा. शोर सुनने के बाद परिवार और आस-पास के लोग आए तो उन्होंने भी मामला जानने के बाद उस प्रेमी युवक की जमकर पिटाई की. सभी ने मिलकर उसे लात-घूसे, डंडे और बेल्टों से पीटा. सोमवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
यह भी पढ़ें - UP: झांसी में महिला का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस के कार्रवाई न करने पर पति ने थाने में खाया जहर
अमरोहा
— Radha yadav (@yadav_radh3322) December 30, 2024
युवक को आशिकी करना पड़ा भारी,
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा,
पति ने प्रेमी को लात घुसो से जमकर पीटा,
पिटाई से बुरी तरह से लहुलुहान हुआ प्रेमी,
प्रेमी की मारपीट का लाइव विडियों वायरल,
गजरौला थाना क्षेत्र के चौपला इलाके का मामला pic.twitter.com/gEOTtTx0nv
खून से लथपथ कर दिया युवक
इस आशिक की पब्लिक ने ऐसी बुराई पिटाई की कि वह दोबारा प्रेमिका से मिलने के बारे में भी नहीं सोचेगा. युवक को मार-मार कर उसका खून निकाल दिया गया. वायरल वीडियो में लोग उसे बेहरमी से पीट रहे हैं. उसे खून से लथपथ कर दिया है. पिटाई के बाद जैसे-तैसे युवक वहां भागने में सफल रहा. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शादीशुदा प्रमिका से छुपते-छुपाते मिलने गया था प्रेमी, पति और पब्लिक ने ऐसी की धुनाई कि यूजर्स बोले- 'तौबा-तौबा'