उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, मरने वालों की संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह दुर्घटना मैजिक और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत के कारण हुई है.
जानकारी के मुताबिक, हाथरस जंक्शन के गांव जैतपुर के पास मथुरा-बरेली मार्ग पर कंटेनर और मैजिक के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में मैक्स में सवार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मैजिक में क्षमता से अधिक सवारियां
जानकारी के मुताबिक मैजिक कंटेनर की भिड़ंत में पता चला है कि मैजिक में क्षमता से अधिक 21 सवारियां बैठी थीं. यह मैजिक हाथरस से सिकंदरराऊ की तरफ जा रही थी. वहीं, कंटेनर सिंकरराऊ से हाथरस की ओर आ रहा था. इसी बीच दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा पहुंचा.
यह भी पढ़ें - Hathras Accident: यूपी के हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत, कई घायल
मुख्यमंत्री ने किया 2-2 लाख का ऐलान
हाथरस हादसे पर संज्ञान लेते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 7 की दर्दनाक मौत, कई घायल