UP Crime: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी के नाम पर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक युवक को उसकी शादी की ख्वाहिश का फायदा उठाकर तांत्रिक और एक लुटेरी दुल्हन ने लाखों रुपये की चपत लगा दी. लाल जोड़े में सजी दुल्हन कोर्ट मैरिज के बहाने जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी के सपने दिखाकर बना शिकार
हरदोई के सांडी कस्बे के नीरज गुप्ता ने शादी न हो पाने के चलते एक तांत्रिक से संपर्क किया था. तांत्रिक ने नीरज को शादी कराने का भरोसा दिया और एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर दिखाकर उसे शादी के लिए राजी कर लिया. इसके बाद नीरज ने अपनी मेहनत की कमाई से साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर बनवाए और कोर्ट मैरिज की तैयारी में जुट गया.
लाल जोड़े में सजी दुल्हन ने लगाया लाखों का चूना
कोर्ट मैरिज के दिन लड़की लाल जोड़े में सजी-धजी पहुंची. तांत्रिक के कहने पर नीरज ने सभी जेवर लड़की को पहनाने में एक पल की देरी नहीं की. लेकिन, तैयार होने के बहाने वह लड़की जेवर और नगदी का बैग लेकर गायब हो गई. जब काफी देर तक लड़की नहीं लौटी, तो नीरज को ठगी का एहसास हुआ.
ये भी पढ़ें : Viral News: शादी से इनकार करना पड़ा भारी, लड़कीवालों ने काट दी दूल्हे की मूंछ
पुलिस की कार्रवाई जारी
पीड़ित नीरज ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. क्षेत्राधिकारी सदर अंकित मिश्रा ने बताया कि शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. तांत्रिक और लुटेरी दुल्हन की तलाश में टीमें लगाई गई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

शादी का सपना दिखाकर तांत्रिक संग फरार हुई दुल्हन, दूल्हा हुआ ठगी का शिकार