UP News: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से एक अजीबोगरीब मामला समाने आया है. इस केस में उत्तर प्रदेश का एक बदमाश बुर्का पहनकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा और सरेंडर करने की अर्जी दी है. बदमाश का कहना है कि उसे पुलिस से मुठभेंड की आशंका है. बदमाश को लगता है कि दिल्ली पुलिस उसे मुठभेड़ में मार सकती है.
बुलंदशहर का है निवासी
बदमाश की पहचान सोहेल खान के रूप में हुई है. सोहेल खान की उम्र 25 बर्ष है और वह यूपी के बुलंदशहर का निवासी है. सोहेल खान पर बम्बीहा-कौशल चौधरी गिरोह से जुड़े होने का संदेह है. सोहेल खान उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी करने और 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित था.
यह भी पढ़ें - पायलट ने ड्यूटी के घंटों का हवाला देकर बीच में छोड़ा विमान, घंटों फंसे रहे यात्री, पेरिस से आ रहा विमान जयपुर डायवर्ट
बम्बीहा गिरोह का नाम आया सामने
उसने इस घटना को 26 अक्टूबर को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं इस घटना में एक नोट भी फेंका गया था. इस नोट पर बम्बीहा गिरोह के बदमाशों के नाम लिखे हुए थे. पुलिस ने बताया कि सोहेल खान कई दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाशी में लगी हुई है. पुलिस के डर से बदमाश बुर्का पहन कर दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: एनकाउंटर के डर से बुर्का पहन सरेंडर करने पहुंचा बदमाश, दिल्ली की अदालत में सामने आया अजीबोगरीब मामला