यूपी में बुलडोजर एक्शन को लेकर आए दिन सुर्खियां बनी रहती है. अब फिर से एक बार बुलडोजर एक्शन का मामला समने आया है. इस बार ये एक्शन बीजेपी दफ्तर के ऊपर लिया गया है. मामला बलिया का है. इस एक्शन को लेकर प्रशासन की ओर से बताया गया है कि ये कार्रवाई अतिक्रमण को हटाने के लिए की गई है.
क्या है पूरा मामला?
शहर में बलिया नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ कैंपेन चलाया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती हुई थी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ये कैंपे चित्तू पांडे इलाके में पहुंचा. वहां के इंदिरा मार्केट में मौजूद बीजेपी दफ्तर में बुलडोजर एक्शन को अंजाम दिया गया. इस एक्शन को लेकर एडीएम राजेश कुमार की ओर से पुष्टि की गई. उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण को नियमित एक्शन के अंतर्गत खत्म किया गया है.
स्थानीय बीजेपी नेताओं ने की आलोचना
प्रशासन के इस एक्शन को लेकर लोकल बीजेपी नेताओं ने नींदा की है. बलिया बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह की ओर से इस कार्रवाई को लेकर बयान दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि 'हमारा दफ्तर वहां पर 4 दशकों से चल रहा था. प्रशासन की ओर से ऑफिस को गलत प्रकार से टार्गेट किया गया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: बलिया में बीजेपी दफ्तर पर हुआ बुलडोजर एक्शन, प्रशासन ने बताई ये वजह