UP Crime News: यूपी के बदायूं से प्यार, हवस और मर्डर का एक मामला सामने आया है. मर्डर की ये दस्तां एक स्टेज डांसर मुस्कान की है. जिसका कत्ल कर दिया गया. मुस्कान एक पेशेवर डांसर थी. वो स्टेज शोज में डांस करती थी. अपने इलाके में बेहद मशहूर थी. उसे पंसद करने वालों की एक बड़ी संख्या थी. फिर वो लापता हो जाती है, घर वाले खोजते रह जाते हैं. फिर भी नहीं मिलती है. घरवाले पुलिस में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं. पुलिस की टीम तफ्तीश में लगती है. एक महीने के बाद वो 7 फीट गहरे गड्ढे में उसकी लाश मिलती है. इस तरह 30 मार्च को पुलिस उसके शव को गड्ढे से निकालती है. इस उसकी कत्ल के भी सारे राज खुल जाते हैं. 

गावों से लेकर सोशल मीडिया तक में फैला था मुस्कान का जलवा 
पुलिस इस मामले को लेकर छापेमारी करती है, और एक ग्राम प्रधान के पति को अरेस्ट करती है. उसके साथ ही उसके दो सहयोगी भी हिरासत में लिए गए हैं. इन्होंने ही मुस्कान को मारा था. सवाल ये है कि उन्होंने मुस्कान का कत्ल क्यों किया था. इन सारे राज का पर्दाफाश आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ, जब उन्होंने और मुस्कान के आस-पड़ोस के लोगों ने सारी कहानी पुलिस को बताई. दरअसल मुस्कान के स्टेज शोज बदायूं के कई गावों में हुआ करते थे. उन्हीं गावों में एक गांव हाशिमपुर का था. वहां भी वो शो करने जाती रहती थी. मुस्कान का जलवा सोशल मीडिया पर भी खूब था, उनके वीडियोज को खूब व्यूज, लाइक और शेयर मिलते थे. शो का कॉन्टेंट भी वो वहां पर शेयर करती थी. मुस्कान जहां भी शो करने जाती थी, वहां उसके हजारों चाहने वाले हो जाते थे. ऐसे ही हाशिमपुर गांव में उसका चाहने वाला व्यक्ति रिजवान था. 

रिजवान ने की थी मुस्कान से शादी
रिजवान मूल रूप से पास के ही गांव अल्लापुर भोगी का रहने वाला था, उसकी पत्नी गांव की महिला प्रधान थी. आमदनी भी उसकी अच्छी-खासी थी. वो भी मुस्कान के डांस का दिवाना था. मुस्कान का ये आशिक बाल-बच्चों वाला होन के बावजूद मुस्कान के पीछे लट्टू था. उससे छुप-छुप के मिलने का एक सिलसिला चलने लगा. फिर एक समय के बाद उसके मुस्कान से शादी रचा ली. कभी वो अपनी पहली बीवी के साथ रहता था, तो कभी मुस्कान के साथ. दूसरी शादी से उसे एक बेटा भी हुआ. अब रिजवान मुस्कान को डांस करने से मना करने लगा, उसे घर से बाहर निकलने से रोकता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच खूब लड़ाइयां होती थीं. फिर पैसे को लेकर भी दोनों में ठनी रहती थी. जहां रिजवान मुस्कान को दस हजार ही देता था, वहीं मुस्कान को ये रकम कम पड़ते थे. वो ज्यादा रकम की मांग करती थे. वो डांस करके ही इससे कई गुणा ज्यादा कमा लेती थी. 

क्यों किया कत्ल?
मुस्कान 19 फरवरी को पास के गांव में डांस शो करने जा रही थी. मुस्कान के इन बागी तेवरों से रिजवान खूब खफा हुआ था. दोनों के बीच पैसों को लेकर भी विवाद चल ही रहा था. शो में जाने के क्रम में ही रिजवान ने धोखे से किडनैप कर लिया. वो पहले ही मुस्कान के कत्ल का प्लान कर चुका था. इस काम में उसके दो साथी भी उसके साथ थे. उसके एक साथी ने चलती स्कूटी पर ही मुस्कान का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर पास में ही 7 फीट गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
up news budaun muskan murder mystery solved by uttar pradesh police known inside story of case
Short Title
Crime News: इश्क, हवस और कत्ल.. घर से लापता स्टेज डांसर, 7 फीट गहरे गड्ढे में मि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
muskan
Date updated
Date published
Home Title

Crime News: इश्क, हवस और कत्ल.. घर से लापता स्टेज डांसर, 7 फीट गहरे गड्ढे में मिली लाश, जानें पूरा मामला

Word Count
593
Author Type
Author