यूपी के गाजीपुर से एक दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला करीमुद्दीनपुर थाने का है. पुलिस की ओर से शादी के नाम पर लूटपाट और ठगी करने वाले गिरोह के 8 लोगों को दबोचा गया है. पुलिस को मुखबिर से इस मामले को लेकर सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, और गिरोह के सभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
दरअसल लुटेरी दुल्हन और उसका गिरोह बठौर गांव के नजदीक एक शख्स के साथ शादी के नाम पर लूटपाट को अंजाम देने वाला था. लेकिन पुलिस को पहले ही सूचना मिल गई, और पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए फौरन कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की ओर से बताया गया है कि हिरासत में लिए गए इस गिरोह के सभी सदस्यों के विरुद्ध जुर्म की धाराओं में एफआईआर रजिस्टर की गई है. इनके विरुद्ध पहले से भी कई मामले दूसरे थानाओं में रजिस्टर हैं. ये दुल्हन पहले भी तीन शादियां करके लोगों को चुना लगा चुकी है.
फेक आधार कार्ड का करते थे इस्तेमाल
इस मामले में वादी के भाई रूपेश शाक्य की शादी के नाम पर इस गिरोह के गुर्गों दुल्हन के रिश्तेदार बन गए, और फेक आधार कार्ड बनवा लिया. साथ ही तीन ग्राम सोने का गहने, सवा आठ हजार रुपये के कपड़े और करीब लाख रुपये कैश लेने के तुरंत बाद वहां से चंपत हो गए थे. इस गिरोह के मुखिया और दूसरे बड़े गुर्गे के तौर पर हरिश्चंद्र यादव और सोनी उर्फ नजमुनिशा की पहचान की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: चौथी शादी के लिए तैयार थी दुल्हन... पुलिस ने पूरे गिरोह को दबोचा, 5 महिला समेत 8 गिरफ्तार