उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत्त एक दूल्हे को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. दरअसल, शादी समारोह के दौरान दूल्हा रविंद्र कुमार मंच पर दुल्हन का इंतजार कर रहा था. जैसे ही दुल्हन वरमाला लेकर स्टेज पर पहुंची, दूल्हे ने नशे की हालत में दुल्हन को माला पहनाने की जगह उसकी सहेली को वरमाला पहना दिया. यह देखकर दुल्हन भड़क गई और सबके सामने दूल्हे को करारा थप्पड़ जड़ दिया.
दूल्हे के वजह से मचा बवाल
दुल्हन ने दूल्हे की हरकर देख शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. कुर्सियां चलीं और खाना भी फेंक दिया गया. मामला इतना बिगड़ गया कि मौके पर पहुंची पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और बारात को बैरंग लौटना पड़ा. पुलिस ने दूल्हे को अस्पताल ले जा कर मेडिकल जांच भी कराई.
ये भी पढ़ें- Dunki रूट से विदेश की यात्रा! पंजाब के 17 ट्रैवल एजेंट्स पर FIR दर्ज, 3 गिरफ्तार
ग्रामीणों के बताया कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात आई थी. दुल्हन पक्ष के लोग बारातियों की सेवा में लगे थे. आरोप है कि बरात शादी हाल पहुंची तो दूल्हा नशे में धुत्त था और कई बार जमीन पर गिर भी पड़ा. जयमाल के समय जब दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाई, तो दूल्हे ने अपने गले की वरमाला निकालकर दुल्हन की बजाय उसकी सहेली के गले में डाल दी. इस बात से नाराज होकर पहले तो दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया और फिर शादी से इनकार कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
UP News: नशे में टल्ली दूल्हे ने लड़की की सहेली को पहनाई वरमाला, गुस्साई दुल्हन ने भी किया ऐसा काम, दंग रह गए लोग