उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां हरदी थाना क्षेत्र के मेहसी महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर हिंसक विवाद हो गया. ये विवाद हिंदु-मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इसने गोलीबारी का रूप ले लिया. इस घटना में रहुआ मंसूर गांव के 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महाराजगंज बाजार में वाहनों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग में झोंक दिया.
क्या था पूरा मामला
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस हिंसक झड़प के दौरान राम गोपाल मिश्रा नाम के लड़के की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. यहां जुलूस पर पत्थरबाजी और फायरिंग के बाद से कोहराम मच गया था. कई थानों की पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है और बाजार क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है. डीआईजी रेंज देवीपाटन अमरेंद्र प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh: Police conducted route march after clashes erupted during Durga idol immersion in Mahasi Maharajganj. (13.10) pic.twitter.com/KOOJQLGIfa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 14, 2024
ये भी पढ़ें-700 से ज्यादा शूटर्स, दूर देशों तक फैला नेटवर्क, दाऊद इब्राहिम की राह पर लॉरेंस बिश्नोई
सीएम योगी ने दिया निर्देश
इस हिंसा के बाद थाना अध्यक्ष हरदी और चौकी इंचार्ज महसी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों और हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bahraich: दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान रामगोपाल की मौत से पूरे राज्य में मचा बवाल, जानिए एक मामूली विवाद ने कैसे लिया हिंसा का रूप