UP shocking suicide news: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी पालतू बिल्ली की मौत से इतनी आहत थी कि खुद ही जान ले ली. महिला ने इस उम्मीद में अपनी पालतू बिल्ली की डेडबॉडी दो दिन अपने साथ रखी कि वह जाग जाएगी. लेकिन बिल्ली जब नही जागी तो उसकी उम्मीदें टूट गईं और तीसरे दिन महिला ने आत्महत्या कर ली.
32 साल की पूजा अमरोहा के हसनपुर की रहने वाली थी. करीब आठ साल पहले पूजा की शादी की दिल्ली के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. हालांकि, शादी के दो साल बाद तलाक हो गया और तब से महिला अपनी मां गजरा देवी के साथ रह रही थी.
8 साल पहले टूट गई थी शादी
महिला ने अकेलेपन से लड़ने के लिए एक बिल्ली पाली और वह भी गुरुवार को मर गई. जब पूजा की मां ने बिल्ली का दाह संस्कार करने को कहा तो उसने मना कर दिया. पूजा को उम्मीद थी कि वह जाग जाएगी. उसे जिंदगी वापस मिल जाएगी. पूजा बिल्ली की डेडबॉडी के साथ दो दिन तक चिपकी रही. उसे वह जाने नहीं देना चाहती थी. उसके परिवार ने बिल्ली का दाह संस्कार करने को भी कहा लेकिन पूजा नहीं मानी.
चीखती रह गई मां
बीते शनिवार की दोपहर पूजा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. उसी रात को करीब 8 बजे, गजरा देवी अपनी बेटी को देखने पहुंची. तब गजरा देवी की आंखें फटी की फटी रह गईं. उनकी बेटी पंखे से लटकी हुई थी और मर चुकी थी. साथ में बिल्ली की लाश भी पड़ी हुई थी. गजरा देवी की चीखें रुक नहीं रही थीं. तभी पड़ोसियों ने आकर देखा और पुलिस को जानकारी दी.
यह भी पढ़ें - Sambhal Violence मामले में यूपी पुलिस ने दाखिल की 3000 पन्नों की चार्जशीट, नहीं बचेंगे 124 आरोपी
पुलिस जांट में जुटी
घटना स्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और सबूतों को जमा किया. मामले में आगे की जानकारी की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News: पालतू बिल्ली की मौत के बाद 2 दिन साथ रखी बॉडी, फिर महिला ने खुद की ले ली जान, समझें मामला