उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बेटों ने अपने पिता को जेल भेज दिया. दरअसल, गुरमीत नाम के एक 103 साल के बुजुर्ग ने अपनी 12 एकड़ कृषि जमीन गुरुद्वारे को दान कर दी थी. उनके इस फैसले से नाराज बेटों ने उन पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें जेल भिजवा दिया. जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि गुरमीत सिंह तीन महीनों से जेल में बंद हैं.
103 साल के पिता को भेजा जेल
जेल अधीक्षक ने बताया कि गुरमीत सिंह के बेटे नशे के आदी हैं और कभी भी उनसे मिलने नहीं आते हैं. बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया था कि बेटे जमीन दान देने की बात से नाराज हो गए और उन्हें जेल भिजवा दिया. जेल अधीक्षक और समाजसेवी संस्था अब उनके सहयोग में सामने आए हैं. उन्होंने उन्हें कंबल, कपड़े, फल, बिस्किट, और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया.
बुजुर्ग अपनी दास्तां सुनाते हुए रो पड़े. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे एक दम बिगड़ैल हैं और उनके पास दैनिक जरूरत की चीजों भी नहीं हैं. इसके बाद जेल अधीक्षक और समाजसेवी संस्था के लोगों ने उन्हें सामान उपलब्ध कराया, इसके साथ ही समाजसेवी संस्था ने उनकी रिहाई की मांग भी की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: बुजुर्ग ने गुरुद्वारे को दान की जमीन, गुस्साए बेटों ने 103 साल के पिता को भिजवाया जेल