मेरठ में 'वन नेशन वन इलेक्शन' कार्यक्रम के दौरान पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपने दमदार भाषण से माहौल गर्मा दिया. उन्होंने पाकिस्तान को सीधे तौर पर परमाणु बम की चेतावनी दे डाली. शर्मा ने कहा कि यह अब मोदी का युग है और अब अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलेगी, तो भारत की ओर से गोला चलेगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और सपा पर भी जमकर हमला बोला. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘सवा शेर’ से की और कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा. कार्यक्रम में जातीय जनगणना, पानी विवाद, अंबेडकर पोस्टर विवाद और राष्ट्रीय एकता जैसे मुद्दे भी उठाए गए.
अगर वहां से बम चला तो यहां से परमाणु बम तैयार है
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शुक्रवार को मेरठ में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. अपने भाषण में उन्होंने पाकिस्तान को लेकर तीखा रुख अपनाया. शर्मा ने कहा, 'अगर पाकिस्तान ने अब गोली चलाई तो भारत से बम चलेगा और अगर वहां से बम चला तो यहां से परमाणु बम तैयार है.
'मोदी सवा शेर हैं, छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं'
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोला और कहा, 'मोदी सवा शेर हैं, छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं.' उन्होंने भारत की पुरानी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जब मुंबई हमला हुआ तब कांग्रेस सरकार ने केवल सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया. पाकिस्तान की तुलना उन्होंने पौराणिक ‘कालियानाग’ से करते हुए कहा कि 'अब इस कालिया नाग जैसे आतंक का जहर खत्म करना होगा.' शर्मा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पानी बंद होने की बात से बिलबिला रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत ने अगर एक परमाणु बम छोड़ा तो पाकिस्तान के कितने शहर हो जाएंगे नेस्तनाबूद? तस्वीरों में देखिए
जातिगत जनगणना एक क्रांतिकारी कदम
अंबेडकर के पोस्टर विवाद पर उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया और कहा कि बाबा साहब को मोहरा बनाना बंद करें. उन्होंने कांग्रेस पर जातियों को लड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जातिगत जनगणना एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे सही आंकड़े सामने आएंगे. साथ ही उन्होंने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को देश की एकता के लिए जरूरी बताया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Dinesh Sharma
अब गोली नहीं, गोला चलेगा... मेरठ से पाकिस्तान को पूर्व डिप्टी सीएम की हुंकार, बोले कालिया नाग का खत्मा जरूरी