यूपी के मेरठ में पुलिस ने बाल उगाने का दावा कर तेल बेचकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गंजे व्यक्ति और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके उत्पाद से एलर्जी संबंधी शिकायतें सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई. नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट पुलिस थाने में शादाब नाम के व्यक्ति ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि कुछ लोग प्रह्लाद नगर इलाके में तेल से बाल उगाने का दावा कर उत्पाद बेच रहे हैं.
दवा से लोगों के सिर में खुजली और गंभीर एलर्जी की शिकायत
इसको लेकर अधिकारी ने बताया कि अपनी शिकायत में शादाब ने आरोप लगाया कि तेल के कारण उनके सिर में खुजली और गंभीर एलर्जी हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और इमरान, सलमान तथा समीर नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार तीनों ने कुछ दिन पहले लिसाड़ी गेट-समर कॉलोनी क्षेत्र में एक शिविर लगाया था और दावा किया था कि वे गंजे सिर पर दोबारा बाल उगा सकते हैं. उसने बताया कि शिविर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे आस-पास की सड़कों पर यातायात जाम हो गया.
ये भी पढ़ें: फर्जी पेमेंट ऐप्स से बढ़ी ठगी, साइबर एक्सपर्ट्स ने दिए धोखाधड़ी से बचने के टिप्स
शिकायत मिलने पर पुलिस ने की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि शादाब समेत कई लोगों को तेल का उपयोग करने के बाद एलर्जी की शिकायत हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे कई शहरों में इसी तरह के शिविर लगा चुके हैं. उन्होंने बताया, 'आरोपी लोगों से बीस रुपये प्रवेश शुल्क और तीन सौ रुपये तेल के लिए वसूलते थे.' अधिकारी के अनुसार जांच में यह भी पता चला कि इस समूह ने मेरठ, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को ठगा है और इस तरह के शिविर लगाकर लाखों रुपये अर्जित किए हैं. सिंह ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और पीड़ितों को जांच में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए.
(With PTI Inputs)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: मेरठ में सिर पर बाल उगाने की दवा बेचने वाले हुए गिरफ्तार, सैकड़ों लोग हुए थे एलर्जी के शिकार