उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां घरेलू विवाद के चलते पति ने दांतों से पत्नी के होंठ काट दिए. इस कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने 16 टांके लगाए. महिला इतनी बुरी तरह जख्मी थी कि बोल न पाने की वजह से उसने लिखकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पति ने काटी पत्नी की होंठ
मगोर्रा के एसएचओ मोहित तोमर ने बताया कि नगला भुचन की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम जब वह घर पर काम कर रही थी, तभी उसका पति विष्णु घर आया और बिना किसी वजह के झगड़ा करने लगा. जब उसने उसे शांत होने के लिए कहा तो उसने मारपीट करना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने अचानक उसके होंठ काट लिए जिसके बाद उसके होठों से खून बहने लगा. पीड़िता ने बताया कि जब उसकी बहन बीच बचाव के लिए आई तो पति ने उसे भी पीटा.
ये भी पढ़ें-UP News: खुद को थानेदार बता रचाईं 5 शादियां, एक पत्नी ने ऐसा किया खेल, पड़ गए लेने के देने
महिला ने शिकायत में ये भी बताया कि जब मैंने पति की हरकत के बारे में अपनी सास और देवर से शिकायत की तो उन्होंने पति से कुछ नहीं कहा, बल्कि मेरे साथ ही दुर्व्यवहार किया और मारपीट करने लगे. घटना के बारे में पता चलने के बाद पीड़िता के पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए और उसके पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: पति ने काटे पत्नी के होंठ, लगे 16 टांके, बोल न सकी तो लिखकर दर्ज कराई शिकायत