UP Crime News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के बिशनापुर गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नागपुर की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाल में फंसाया है. इस प्रेम कहानी का अंत न केवल धर्म परिवर्तन और शादी से हुआ, बल्कि उसके बाद युवक के फरार होने और ससुर द्वारा युवती के साथ अत्याचार करने की घटना सामने आई है.
क्या है पूरा मामला?
मामला यह है कि तौफीक खान नामक युवक ने स्वाति नामक लड़की से सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू की. समय के साथ दोनों के बीच रिश्ते में गंभीरता आई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया, लेकिन शादी से पहले तौफीक ने स्वाति पर दबाव डालकर उसका धर्म परिवर्तन करवा लिया और उसे 'नरगिस तौफीक खान' बना दिया. इसके बाद दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की और एक बच्चे के माता-पिता बन गए.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत UP-बिहार में जल्द शुरू होगी गलन वाली ठंड, इन राज्यों में हो सकती है बारिश
आरोपी अभी भी फरार
हालांकि, शादी के कुछ समय बाद तौफीक अपने परिवार और पत्नी को छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान, स्वाति के ससुराल वाले, जो दूसरे धर्म के थे. ने उसे अपनाने से मना कर दिया और उसे प्रताड़ित करने लगे. अत्याचार का यह सिलसिला इतना बढ़ गया कि स्वाति को अंत में पुलिस की शरण में आना पड़ा.
स्वाति ने पहले तो इकौना पुलिस को अपनी शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने शुरू में मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया. तौफीक अभी भी फरार है. स्वाति उर्फ नरगिस ने मारपीट और अत्याचार के संबंध में पुलिस को आवेदन दे दिया है, जिस पर अब जांच चल रही है. पुलिस ने इस मामले में ससुर को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, धर्म परिवर्तन कर रचाई शादी, ससुर गिरफ्तार