यूपी के कानपुर से एक बेहद हाय प्रेरणादायक खबर आ रही है. वहां के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अपने जनसुनवाई कार्यक्रम के बीच एक भवन को कब्जा मुक्त किया. इस भवन 25 साल पुराना है. इसी क्रम में डीएम साहब की मुलाकात एक बच्ची से हुई. ये बच्ची राजकुमार कुशवाहा की सुपुत्री हैं. इनका नाम देवांशी है. देवांशी यूपीएससी की तैयारी करती हैं. मगर पैसे के अभाव में उसे काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. डीएम साहब देवांशी से मिले तो उसके लगन और प्रतिभा से ख़ासे प्रभावित हुए. साथ ही उन्होंने देवांशी की परेशानियों को समझा, और उसे अपना मोबाइल नंबर दिया. साथ ही यूपीएससी की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर को कॉल मिलाया, और उसके फीस भरने का इंतज़ाम किया.
देवांशी का सपना है IAS बनना
डीएम की मदद देखकर देवांशी काफी प्रसन्न दिखीं. देवांशी ने बताया कि 'वो गोविंद नगर में मौजूद डीबीएस कॉलेज से वो ग्रेजुएशन कर रही है. ये उसके ग्रेएजुएशन का सेकेंड इयर है. 12th में उसे अच्छे मार्क्स मिले थे. इस वजह से उसे मंडलायुक्त की ओर से सम्मान से भी नवाजा गया था. उसका ख्वाब है कि वो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में उतीर्ण हो. वो IAS अधिकारी बनना चाहती है. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी गरीबी और पैसे का अभाव है.'
'बिटिया आप IAS बनना..'
डीएम की ओर से देवांशी को अपना नंबर सौंपा गया है. डीएम ने उसका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बिटिया आप IAS बनना, आपकी कोचिंग की फीस हम भर देंगे. डीएम की ओर से कोचिंग सेंटर को फोन मिलाया गया. साथ ही अनुरोध किया गया कि देवांशी के एडमिशन का पैसा और तैयरी की फीस उनसे लिया जाए. डीएम की ओर से मिली इस सहायता को लेकर देवांशी और उसके पिता भावुक हो गए. साथ ही वहां से प्रसन्नता के साथ वापस घर लौटै. डीएम की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'बिटिया आप IAS बनना..’, कानपुर के DM ने UPSC की तैयारी कर रही छात्रा से किया बड़ा वादा, हो रही जमकर सराहना