उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां एक दुल्हन लाल जोड़ा पहने, हाथ पैरों में मेहंदी लगाकर और आंखों में सपने सजाकर बारात का इंतेजार करती रही. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं और सभी काफी उत्साहित थे. लेकिन न तो बारात आई न ही दूल्हा आया. दूल्हा तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया. हैरानी की बात ये है कि दूल्हे की गर्लफ्रेंड नाबालिग थी.
गर्लफ्रेंड संग फरार हुआ दूल्हा
दूल्हा शादी में न आकर अपनी गर्लफ्रेंडे संग फरार हो गया. इस बात का पता जब दुल्हन के परिवार को लगा तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. रात बीत जाने के बाद दुल्हन का परिवार थाने पहुंचा. वहां दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. वहीं, दूल्हे की गर्लफ्रेंड के घरवालों ने भी दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें-MP: 12वीं पास बना ठग, फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर कुंवारों को जमकर लूटा
पुलिस ने दी जानकारी
कासिमपुर थाना अध्यक्ष विनोद ने बताया- कुतुबनगर निवासी सरोज के खिलाफ दो लोगों ने मामला दर्ज करवाया है. सरोज की 30 नवंबर को शादी थी. हालांकि, वो शादी में नहीं पहुंचा और दुल्हन पक्ष वाले बारात का इंतजार करते रहे. फिलहाल पुलिस दूल्हे की तलाश में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: शादी का जोड़ा पहने दुल्हन बैठी रही तैयार, दूल्हा गर्लफ्रेंड संग हो गया फरार