UP Crime News: यूपी से एक मामला सामने आया है, जहां एक रेप के आरोपी को अब जाकर सजा मिली है. कोर्ट ने आरोपी भीम कुमार को उम्र कैद और 30 हजार का जुर्माना लगाया है. इस सजा को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 1 शक्ति सिंह की अदालत ने सुनाई है. बता दें कि आरोपी भीम कुमार वे 4 साल पहले गांव की ही एक लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वह रेप नहीं कर पाया तो उसने लड़की की हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला दिसंबर 2020 का है. यहां के गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी 17 साल की बेटी सुबह खेत की तरफ गई थी, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वह वापस नहीं आई है. फिर उसकी पत्नी ने बेटी की तलाश जारी की. वहीं काफी देर तक खोजबीन करने के बाद लड़ी करीब 200 मिटर की दूरी पर गिरी पड़ी थी. इतना ही नहीं उसके मुंह, कान, गले से खून आ रहा था और लड़की की मौत हो चुकी थी. इसके बाद लड़की के शव को घर लेकर आए और घटना की सूचना को पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- Road Accident: हजारीबाग में पलटी यात्रियों से भरी बस, दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत
आठ गवाहों के बाद हुई सजा
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो गांव के ही भीम कुमार का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया और आरोप पत्र न्यायालय में भेजा गया. इसके साथ ही मुकदमे के समय आठ गवाहों को पेश किया गया. वहीं कोर्ट ने इस मामले में आरोपी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने लगाया है. इसके साथ ही रेप के प्रयास में 10 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाया है. बता दें कि दोनों सजाएं साथ ही चलेंगी. सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी भीम कुमार को जेल भेज दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुंह-कान और गले से निकल रहा था खून, नहीं कर पाया रेप तो उतारा मौत के घाट, अब मिला इंसाफ