डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हाल ही में मोबाइल छीनने का एक मामला सामने आया था. इस केस में जिस लड़की से मोबाइल छीनने की कोशिश की गई थी उसकी मौत हो गई. अब गाजियाबाद की पुलिस ने मोबाइल छिनैती में शामिल आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है. इसमें से एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और दूसरे की मौत हो गई है. लड़की का मोबाइल छीनने की यह घटना 27 अक्टूबर को हुई थी. इसी मामले के बाद मसूरी थाने में काम करने वाले तीन इंस्पेक्टर को वहां से हटा दिया गया है और एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गंगनहर पटरी का है. यहीं पर पुलिस और आरोपी जितेंद्र के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को गोली लगी थी और अब उसकी मौत हो गई है. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. आरोपी जितेंद्र के खिलाफ पहले से भी 9 मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- स्कूल में लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था प्रिंसिपल, हो गया सस्पेंड
ऑटो से गिरकर घायल हो गई थी लड़की
27 अक्टूबर को बी टेक की छात्रा कीर्ति सिंह ऑटो से कहीं जा रही थी. रास्ते में इन आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनने को कीशिश की. कीर्ति ने मोबाइल बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसका हाथ झटक दिया और वह ऑटो से गिर गई. ऑटो से नीचे गिरने के बाद कीर्ति लगभग 15 मीटर तक जमीन पर घिसटती रही. कीर्ति को गंभीर चोट लगी थी और उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- दूध और ब्रेड पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, घर में अकेली महिला से की छेड़खानी
पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. दूसरा आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू फरार चल रहा था. बताया गया है कि कीर्ति सिंह हापुड़ की रहने वाली थी और वह गाजियाबाद के ABES कॉलेज में बी टेक फर्स्ट इयर की स्टूडेंट थी. कॉलेज से लौटते समय डासना फ्लाइओवर के पास इन बाइक सवारों ने पीछा किया था और मोबाइल छीनने का प्रयास किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लड़की का मोबाइल छीनने वालों का एनकाउंटर, UP पुलिस ने मारी गोली