उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने काग्रेंस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक को सांपनाथ तो दूसरी नागनाथ है. मौर्य ने कहा कि सपा-कांग्रेस ने लोगों को डसने का काम किया है. दोनों दल मुस्लिमों को हिंदुओं से लड़ाने का काम कर रहे हैं. देश ने तुष्टिकरण की राजनीति की भारी कीमत चुकाई है, अन्यथा भारत एक विकसित देश होता. कांग्रेस ने काफी अड़ंगा लगाया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संभल में दंगा नहीं हुआ है, दो अपराधी दंगाई आपस में लड़े हैं. दो लोग आपस में लड़े हैं, तो यह लोग क्यों कूद रहे हैं. संभल में न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई हो रही थी. उसको लेकर सपा के सांसद और विधायक के लोगों ने बवाल किया. जब संभल में माहौल शांत है, तो माहौल क्यों खराब करना चाहते हो. देश में मोदी की और प्रदेश में योगी की सरकार है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सुशासन, विकास और आगे बढ़ाने की बात होती है. गुंडा और अपराधी मुक्त प्रदेश को लेकर सरकार काम कर रही है. कोई इसके खिलाफ काम करेगा, तो सरकार और कानून अपना काम करेंगे.
संभल हिंसा पर क्या बोले मौर्य?
मौर्य ने कहा कि किसान की हर समस्या को सरकार हल करेगी. अगर कोई किसान की आड़ में गलत काम करेगा तो उसका हश्र हरियाणा में कांग्रेस जैसा होगा. उन्होंने कहा कि संभल मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस पर कोई टिप्पणी करने की जरूरत नहीं हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हों या विधायक, इस पर ज्यादा बड़बोलापन न दिखाएं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को रोकना चाहता था. लेकिन कामयाब नहीं हो सका. हरियाणा में आप के साथ गठबंधन टूट गया. महाराष्ट्र में गठबंधन करके लड़े और सूपड़ा साफ हो गया. दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी. इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. (IANS इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Keshav Prasad Maurya
'एक सांपनाथ, तो दूसरा नागनाथ', यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने किसके लिए कही ये बात