अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) महाराष्ट्र के सपा के अध्यक्ष हैं. उन्हें वहां सपा के कद्दावर नेताओं में से एक माना जाता है. लेकिन उनके एक बयान को लेकर इस समय सियासी जगत में घमासान मचा हुआ है. उनकी ओर से औरंगजेब को लेकर एक स्टेटमेंट दिया गया था. उनके इस बयान के बाद यूपी के डिप्टी सीएम की ओर से पलटवार किया गया है.  आपको बताते चलें कि अबू आज़मी के इस स्टेटमेंट को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला है, हंगामें को बढ़ता देख विधानसभा को स्थगित कर दिया गया है.

क्या सब बोले केशव प्रसाद मौर्य?
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अबु आजमी ओर समाजवादी पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि 'सपा के भीतर औरंगजेब की आत्मा समा गई है. अखिलेश यादव को माफी मांगकर अबू आजमी पर एक्शन लेना चाहिए.' यूपी के डिप्टी सीएम की ओर से कहा गया कि 'देश ऐसे बयानों को नहीं सहेगा. महाराष्ट्र और यूपी की जनता इसका जवाब देगी. राष्ट्र विरोधी शक्तियां इन्हीं लोगों के अंदर में आगे बढ़ती है. इनके विरुद्ध कड़े से कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए.'

अबू आजमी ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र के कद्दावर एसपी नेता अबू आजमी की ओर से औरंगजेब को लेकर बड़ा स्टेटमेंट दिया गया है. उन्होंने कहा था कि 'औरंगजेब बर्बर और निर्दयी बादशाह नहीं था. यहां तक की उसके द्वारा कई मंदिरों का निर्माण भी कराया गया था. औरंगजेब को लेकर इतिहास में अनुचित कहा गया है. औरंगजेब की ओर से यदि मंदिर तोड़े गए तो तो मस्जिदें भी तोड़ी गई थीं. इसको लेकर हिंदू-मुस्लिम विवाद करने की कोई आवश्यकता नहीं है.' अबू आजमी के इस बयान के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है. कई नेताओं की ओर से इसको लेकर प्रतिक्रियाएं दी गई हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
UP Deputy CM Keshav Prasad and Brijesh Pathak react on Abu Azmis statement says soul of Aurangzeb is within SP
Short Title
UP: 'सपा के भीतर औरंगजेब की आत्मा..', अबू आजमी के बयान को लेकर क्या बोले यूपी डि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bjp on sp
Date updated
Date published
Home Title

UP: 'सपा के भीतर औरंगजेब की आत्मा..', अबू आजमी के बयान को लेकर क्या बोले यूपी डिप्टी CM केशव प्रसाद

Word Count
313
Author Type
Author