उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां बलरामपुर जिले के एक गांव में मेरठ हत्याकांड जैसी जघन्य वारदात सामने आई है. यहां महिला ने अपने प्रमी के साथ मिलकर पति की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हरेंद्र वर्मा के रूप में हुई है. 30 अप्रैल को हरेंद्र अपने साले की शादी में अपने मायके गया था. पत्नी ने साथ घर चलने की बात कहकर पति को एक दिन के लिए मायके में ही रोक लिया. इसके बाद सही मौके देख प्रेमी संग मिलकर हरेंद्र की हत्या कर दी. 

क्या है पूरा मामला

हरेंद्र वर्मा गोंडा के थाना खरगूपुर के देवरहना का रहने वाला था. 30 अप्रैल को वह अपनी ससुराल बलरामपुर के जुगली कला साले की शादी में शामिल होने आया था. शादी के दिन सुरालवालों ने उससे कहा था कि शादी के बाद पत्नी उमा देवी को उसके साथ भेज देंगे. इसी वजह से हरेंद्र मायके में ही रुक गया. इसके बाद 2 मई को हरेंद्र की ससुराल के घर से करीब 50 मीटर दूर ही चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-'भारत को दोस्त चाहिए, उपदेशक नहीं', विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक

पुलिस ने दी जानकारी 

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि उमा देवी और हरेंद्र की शादी चार साल पहले हुई थी. वे पिछले एक साल से साथ रह रहे थे. बताया जा रहा है कि उमा देवी की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी की गई थी. उसका पहले से ही जितेंद्र वर्मा नामक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हरेंद्र उनके प्रेम-संबंध में बाधा बन रहा था, ऐसे में उन दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

#BalrampurPolice
बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रान्तर्गत हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण, घटना मे शामिल सभी 07 अभियुक्त गिरफ्तार, उनके कब्जे से आला कत्ल चाकू, घटना में प्रुयक्त मो0सा0 व 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद #SPBalrampur की बाइट। pic.twitter.com/0TPtskIzES

पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें उमा देवी और जितेंद्र वर्मा के साथ मुकेश कुमार, सचिन यादव, अखिलेश यादव और संतोष मुकेश साहू शामिल हैं. सभी इस हत्याकांड में शामिल थे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
up crime news woman with her lover murdered her husband in balrampur same case like meerut murder case
Short Title
साथ घर चलने की बात कहकर पति को मायके बुलाया, मौका देख प्रमी संग रेता गला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Crime news
Date updated
Date published
Home Title

UP News: साथ घर चलने की बात कहकर पति को मायके बुलाया, मौका देख प्रमी संग रेता गला, हुई मौत 
 

Word Count
399
Author Type
Author