उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाली एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद शव के टुकड़ों को एक प्लास्टिक के ड्रम में भरकर उस पर सीमेंट डाल दिया. सोमवार को घर से बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आकर जो देखा उससे उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ मेरठ के इंदिरानगर में किराए के मकान में रहते थे. सौरभ की पोस्टिंग लंदन में थी और वह 4 मार्च को मेरठ लौटे थे. सौरभ की पत्नी मुस्कान के साहिल नामक युवक के साथ प्रेम संबंध थी, जिसके बाद दोनों ने साथ मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की रात साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरब पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव के टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और पानी के घोल से भर दिया, ताकि बदबू न फैले और किसी को शक न हो.
ये भी पढ़ें-Agra Crime News: 'प्रेम' के आड़े आ रहा था पति, पत्नी ने ऐसे लगाया ठिकाने, मर्डर थ्योरी सुन पुलिस भी कांपी
घटना के बाद मुस्कान ने अपनी मां को फोन पर सब कुछ सच बता दिया. पुलिस ने मामले में मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस घर पहुंची, तो वहां एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम रखा मिला. पुलिस ने ड्रम को खोलने की कोशिश की, लेकिन सीमेंट जमने के कारण शव बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बीद पुलिस ने ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया . वहां ड्रं को काटकर शव निकाला गया. मुस्कान ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सौरभ ने 2016 में मुस्कान से प्रेम विवाह किया था. परिवार से विवाद होने के कारण सौरभ अपनी पत्नी के साथ अलग रहता था. दोनों की एक 5 साल की बेटी भी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News: पत्नी बनी हैवान! पति की हत्या कर शव को ड्रम में डाल सीमेंट से किया सील, प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश