डीएनए हिंदी: कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला पुलिस के सामने आया है. यहां एक नाबालिग ने अपने चाचा और फूफा पर रेप करने और तरह-तरह से परेशान करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि कुछ समय पहले उसके पिता की मौत हो गई थी जिसके बाद से चाचा और फूफा उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. कई बार उसका शारीरिक शोषण किया है और तरह-तरह से परेशान करते हैं. नाबालिग का यह भी कहना है कि उसके चाचा ने जान-बूझकर उसके घर की बिजली काट दी ताकि वह कहीं शिकायत न करे. पहले उसने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद कमिश्नर ऑफिस में शिकायत करनी पड़ी. पुलिस ने बच्ची की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.  

मामला कानपुर का है और पीड़िता का कहना है कि उसके चाचा और फूफा अक्सर उसके घर आ जाते थे और कई बार उसके साथ रेप किया. उसने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने कमिश्नरेट में जाकर शिकायत की. नाबालिग का यह भी कहना है कि जब उसके चाचा को शिकायत के बारे में पता चला तो उसके घर की बिजली काट दी और भारी चीज से सिर पर हमला भी किया जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और काफी नुकसान हुआ. 

यह भी पढ़ें: साईं बाबा के दरबार पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में लगाई अर्जी, देखें वीडियो  

पुलिस ने दर्ज किया केस, कार्रवाई शुरू 
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल केस की जांच शुरू कर दी गई है. नाबालिग का कहना है कि उसके पिता का निधन हो चुका है और उसके अपने ही परिवार के सदस्य उसके साथ गलत हरकत करते हैं. इन सबकी वजह से वह बहुत डरी हुई है और उसने स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई है. पुलिस का कहना है कि बच्ची की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जरूरत के मुताबिक सुरक्षा भी दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: दानवीर कर्ण के बारे में ये 5 बातें आप नहीं जानते होंगे, कृष्ण से था खास रिश्ता

एसीपी ने बच्ची को दिया मदद का पूरा भरोसा 
इस मामले पर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि लड़की को उसकी बहन के साथ फिलहाल घर भेज दिया गया है. हम मामले की तफ्तीश कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो दिन पहले ही चाचा के सिर पर हमला करने और बिजली काटने की शिकायत की थी. बच्ची को जरूरी सुरक्षा दी जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सूत्रों का कहना है कि बच्ची और उसकी बहन घटना के बाद काफी डरे हुए हैं. इसे देखकर पुलिस अधिकारियों ने मदद का आश्वासन भी दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
up crime news minor accused uncle for rape chacha fufa par rape ka aarop kanpur news 
Short Title
तार-तार हुई रिश्तों की मर्यादा, पिता की मौत के बाद चाचा-फूफा ने किया रेप 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

तार-तार हुई रिश्तों की मर्यादा, पिता की मौत के बाद चाचा-फूफा ने किया रेप 
 

Word Count
500