UP Crime News: यूपी से क्राइम की एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल संपत्ति से जुड़े विवाद को लेकर एक शख्स ने अपने सगे भाई का कत्ल कर दिया है. मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का है. दो भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों के बीच बहस इतनी तेज हो गई कि बात हाथापाई पर आ गई. इसी के दौरान एक शख्स क्रोधित होकर अपने सगे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में उस शख्स की जान चली गई.
मुजफ्फरनगर के बिलासपुर का है मामला
इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से जानकारी प्रदान की गई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव की तरफ से बताया गया कि ये घटना मुजफ्फरनगर जिले में मौजूद नईमंडी थाना इलाके की है. ये मामला इस थाना क्षेत्र में आने बिलासपुर गांव का है. हुआ ये कि रविवार की शाम को इस गांव के लरने वाले बूटा राम और कालू राम के बीच संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान बूटा राम ने अपने सगे भाई कालूराम के ऊपर तेज हथियार से हमला करके लगातार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Noida News: पत्नी को नोएडा नहीं Bihar में रखना चाहता था पति, बॉयफ्रेंड संग भागी बेंगलुरु
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी कालूराम को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य घटना में जिले के तितावी थाना क्षेत्र के लालूखेड़ी गांव में धन के विवाद को लेकर रविवार को 35 वर्षीय युवक की तीन बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय के अनुसार पुलिस ने इस संबंध में अश्विनी, कपिल और निश्चल नामक तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
(With PTI Input)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: संपत्ति विवाद को लेकर शख्स ने की सगे भाई की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला