उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां शाहिद नाम के एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बैंक लूटने की योजना बना ली. जानकारी के अनुसार, युवक की तीन गर्लफ्रेंड हैं, जिसमें से एक कनाडा में रहती है. कनाडा वाली गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए 31 अक्टूबर की रात शाहिद खान ने बैंक का शटर और ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. उसने लॉकर तोड़कर कैश लूटने की पूरी योजना बनाई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
गिफ्ट देने के लिया बनाया बैंक लूटने का प्लान
चार दिन बाद जब बैंक खुला, तो कर्मचारियों ने टूटा ताला देख तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पूरी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि बैंक का खजाना पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की रकम गायब नहीं हुई है. बता दें कि ये घटना पंजाब नेशनल बैंक, छाया चौराहा, नगर कोतवाली इलाके की है.
ये भी पढ़ें-UP News: फर्जी जमीन के सौदे का झांसा देकर भतीजे ने ली चाचा की जान, 3 गिरफ्तार
पुलिस ने दी जानकारी
एएसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया , '70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद, पुलिस ने मात्र तीन घंटे में शाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में शाहिद ने बताया कि गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और महंगे गिफ्ट देने के लिए उसने इस चोरी की योजना बनाई थी. हालांकि, उसकी योजना विफल रही और अब वह जेल में है. पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर एक रिकॉर्ड समय में आरोपी को पकड़ लिया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
UP News: Canada वाली लवर के लिए बनाया बैंक लूटने का प्लान, आशिकी के चक्कर में फंसा 3 गर्लफ्रेंड वाला शाहिद, पुलिस ने दबोचा