उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में से एक दरिंदगी की खबर सामने आ रही है. यहां कुछ बदमाशों ने दो सहेलियों को नौकरी देने के बहाने उनके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने एक महिला को गैंगरेप के बाद गाड़ी से फेंक दिया. इतने में पीछे से आई गाड़ी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी महिला ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पीड़िता ने पुलिस को हैवानियत की जो कहानी सुनाई वो सुन हर कोई हैरान रह गया.
पीड़िता ने पुलिस को दी जानकारी
पीड़िता ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ नौकरी की तलाश में निकली थी. आरोपियों ने उन्हें ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में गाड़ी में बैठाया और गाजियाबाद के रास्ते सड़कों पर घूमाते रहे. इस दौरान आरोपियों ने उसे तो बंधक बना लिया और उसकी सहेली के साथ गैंगरेप किया. इस दौरान दोनों सहेलियों आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन हैवानों ने उनपर रहम नहीं किया. इसके बाद वो खुद बुलंदशहर के खुर्जा में आरोपियों से कूद कर भागने में सफल हो गई. इसके बाद पीड़िता ने खुर्जा नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
महिला के परिचित अमित ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था और फिर अपने दोस्त संदी और गौरव के साथ मिलकर इस हैवानियत को अंजाम दिया. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आरोपियों रास्ते में बीयर खरीदी और उन्हें जबरन पिलाया. इसके बाद तीनों ने बारी बारी उनके साथ हैवानियत को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप के खिलाफ कोतवाली खुर्जा नगर में पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं. वहीं ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश जारी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
UP Crime: नौकरी के बहाने दो महिलाओं के साथ हैवानियत, चलती गाड़ी में दिया गैंगरेप की घटना को अंजाम