UP Crime News: यूपी के आगरा से एक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ रेप के वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी ने पहले लड़की नहाते समय चुपके से वीडियो बना लिया फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ कई बार रेप भी किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं और पोक्सो के तहत शिकायत दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
मामले में दी गई जानकारी के आधार पुलिस ने बताया कि यह घटना आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र का है. इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि लड़की के पड़ोस में रहने वाला सुमेर खान नाम के एक युवक है. सुमेर ने लड़की का चुपके से नहाते समय वीडियो बना लिया था. बाद में उसने लड़की का अपहरण कर उसके साथ बालात्कार किया.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा हुआ
बता दें कि बीते 18 नवंबर को नाबालिग लड़की अपने मामा के यहां जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी घंटे बीत गए वह वहां पहुंची नहीं. वहीं 19 नवंबर को नाबालिग बदहवास हालत में अपने घर पहुंची. इसके बाद लड़की ने अपना मां को बताया कि बगल के सुमेर खान ने तमंचे के बल पर उसे अपने दोस्तों के घर ले गया और वहां उसके साथ रेप किया. पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने चोरी-छिपे नहाते समय वीडियो बना लिया था. इसके बाद उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था.
बयान बदलवाने का बना रहे दबाव
वहीं नाबालिग की मां का आरोप है कि शिकायत दर्ज करवाने के बाद से उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि बेटी से बयान को बदलवा लिया जाए. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी की तलाश अभी भी जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शर्मशार कर देने वाली वारदात! नहाते समय बनाया नाबालिग का वीडियो, फिर तंमचे के बल पर किया कई बार रेप