अज हम आपको क्राइम की दुनिया के एक सनसनीखेज वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं. ये मामला यूपी के कानपुर का है, जहां के एक बिस्किट व्यापारी के पुत्र पीयूष श्यामदासानी ने अपराधियों को पैसा देकर अपनी ही पत्नी ज्योति का कत्ल करवा दिया. पीयूष के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दूसरी महिला के साथ थे. अपनी प्रेमिका से साथ शादी रचाने के लिए पीयूष ने ये खौफनाक कदम उठाया.
पति ने दर्ज कराई थी शिकायत
ये घटना 27 जुलाई 2014 की है. मामला कानपुर का स्वरूप नगर का है. पीयूष नाम का एक शख्स रात के समय परेशान होकर थाना पहुंचता है. शख्स कंपलेन दर्ज कराता है कि वो अपनी पत्नी के साथ बाहर डिनर के लिए जा रहा था, तभी 4 अंजान लोगों ने उन्हें रुकने के लिए कहा और उनके साथ हिंसक झड़प की, और उसकी पत्नि और कार को लेकर चंपत हो गए. लगभग 2 घंटे बाद शख्स की पत्नी ज्योति श्यामदासानी जख्मी अवस्था में रोड पर अपनी कार के भीतर मिलती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, कश्मीर-हिमाचल में गिरा पारा पंजाब में भी येलो अलर्ट, जानें मौसम अपडेट
मामला कैसे सुलझा?
पुलिस जब मामले की तफ्तीश करती है तो शक की सुई पीयूष की ओर चली जाती है. पुलिस उसे हिरासत में लेती है, और उसके साथ कड़े लहजे में पूछताछ करती है. उसके बाद पीयूष अपना जुर्म कुबूल कर लेता है. साथ ही बताता है कि ये हत्या उसी ने कराई है. आगे वो पुलिस को पूरी कहानी बताता है. इस बात की भी तश्दीक करता है कि उसके एक महिला के साथ अवैध संबंध थे, उसी को बाने के लिए पीयूष ने ये हत्या करवा, साथ ही वो बताता है कि ज्योति को पता चल गया था कि अपराधी को पीयूष ने ही हायर किया है, वो उसके सामने कराहती रही, कहती रही कि ये तुम ठीक नहीं कर रहे हो, लेकिन उसने एक नहीं सुनी, और अपनी पत्नि की हत्या करवा दी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'तुम सही नहीं कर रहे..', कराहती रही पत्नी, लेकिन पति ने कर दिया कातिलों के हवाले!