उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक पांच साल की मासूम के साथ रेप का आरोप लगा है. कथित तौर पर आरोपी उसका पड़ोसी है जो महज 16 साल का लड़का है. पुलिस ने बताया कि 5 साल की बच्ची उसे चाचा कहकर बुलाती थी और उसके साथ खेलती भी थी. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दुष्कर्म कर बच्ची को धमकाया
यह शर्मनाक घटना रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की है. नाबालिग आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर एक कमरे में लेगया जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसने बच्ची को चुप रहने औक इस मामले में किसी से कुछ न कहने की धमकी दी, लेकिन दर्द से पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को घटना के बारे में बता दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की जानकारी मिलती ही बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: हैवानियत की हदें पार! 16 साल के नाबालिग ने किया 5 साल की मासूम का रेप, ऐसे हुआ खुलासा