यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश में तीन नए यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर मीटिंग की गई है. ये मीटिंग सोमवार को संपन्न हुआ. ये तीनों यूनिवर्सिटी की बात करें तो ये तीनों यूपी के अलग-अलग हिस्सों में खोला जा रहा है. इसमें एक यूनिवर्सिटी मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में शुरू होगा, वहीं दूसरी यूनिवर्सिटी मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर में प्रारंभ किया जाएगा. साथ ही तीसरी यूनिवर्सिटी गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद में स्थापित किया जाएगा. इसको लेकर हुई मीटिंग में कर्मचारियों की भर्ती और इसके संचालन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. मीटिंग में सीएम की ओर से इसके निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इसे तय वक्त के साथ प्रारंभ करने के भी निर्देश जारी किए गए.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
इसको लेकर सीएम योगी की ओर से कहा गया कि इसके निर्माण के काम की देखरेख करने के लिए एक टीम गठित की जानी चाहिए. यूनिवर्सिटी, लोकल प्राशसन और संस्था के लोग इस टीम का हिस्सा बनें. साथ ही ये तय हो कि वक्त रहते इसके निर्माण के कार्य को संपन्न कराया जाए. साथ ही क्वालिटी के साथ कोई ढिलाई को की जाए.' साथ ही सीएम की ओर से च्च शिक्षा विभागल के लिए निर्देश जारी किए गए कि वो इस काम क समीक्षा प्रत्येक 15 दिनों पर करते रहें.
तीन फेज में कार्य होगा संपन्न
सीएम की ओर से इसको अमल में लाने को लेकर कई चरणों में कार्य संपन्न कराने की बात कही गई है. पहले फेज में यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग्स को बनाने की बात कही गई है. वहीं दूसरे फेज के तहत कुलपति, फैकल्टी और गेस्ट के आवास के आवास बनाने की बात कही गई है. साथ ही तीसरे फेज में छात्रों के रहने के लिए आवास और दूसरे काम को संपन्न कराने की बात कही गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
![UP CM Yogi Adityanath UP CM Yogi Adityanath](/index.php/sites/default/files/styles/large/public/2024/07/02/7126846-yogi-5.jpg)
UP CM Yogi Adityanath
UP: यूपी में इन जगहों पर खुलेंगी यूनिवर्सिटी, CM Yogi ने दिए आदेश