CM Yogi Supports Sambhal CO Anuj Chaudhary: इस बार होली जुमे के दिन पड़ रही है. ऐसे में सवाल उत्पन्न हो रहे हैं कि प्रशासन कैसे होली के त्योहार और जुमे की नमाज को एकसाथ मैनेज करेगी. इस संदर्भ में संभल के सीओ अनुज चौधरी की ओर से एक स्टेटमेंट दिया गया था, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया. संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि 'साल में जुमा 52 बार आता है, वहीं होली एक बार आती है. यदि किसी को लगता है कि रंग लगने से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो घर से बाहर न निकलें.' अनुज चौधरी के इस बयान का जिक्र जब इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सीएम योगी से किया गया तो उन्होंने सीओ का समर्थन किया.
सीएम योगी ने अधिकारियों का धन्यवाद किया
इस संदर्भ में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'होली के मौके पर एक-दूसरे भावनाओं का कद्र करें, जुमे की नमाज को प्रत्येक शुक्रवार को होती है. वहीं साल में एक बार ही होली मनाई जाती है. इसे ही बताया गया है. प्रेमपूर्वक समझाया गया है.' साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ये मैं उन अधिकारियों को धन्यवाद करना चाहता हूं, उन्होंने पहले ही स्टेटमेंट दे दिया. कहा कि 14 मार्च को पहले होली हो जाने दो, फिर 2 बजे के बाद जुमे की नमाज अदा करना. कई मुस्लिम धर्मगुरु भी इसको लेकर अपील कर रहे हैं.'
‘वो पहलवान है, ऐसे ही बोलेगा’
सीएम योगी आगे बोले कि 'होली का दिन पूरे वर्ष में एक बार ही आता है. जुमा तो पर हफ्ते आता है. ये स्थगित भी किया जा सकता है, कोई बाध्यकारी तो नहीं है. यदि कोई शख्स नमाज अदा ही करना चाहता है तो अपने घर में करे, आवश्यक नहीं कि वो मस्जिद ही जाए. यदि फिर भी जाना है तो रंग से कोई परहेज न हो.' आगे उन्होंने अनुज चौधरी के संदर्भ में कहा कि 'पुलिस अधिकारी की ओर से इसी बात को समझाया गया है. ठीक है, वो पुलिस ऑफिसर पहलवान है, अर्जुन अवार्डी है, पूर्व ओलंपियन है. पहलवान है तो इसी तरह से बोलेगा, परंतु सच तो है, इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CM Yogi Adityanath
‘वो पहलवान है, ऐसे ही बोलेगा’, जुमे की नमाज और होली पर CO अनुज चौधरी के सपोर्ट में CM योगी, जानें क्या है पूरा मामला