India Pakistan War: पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया हैं. इसी बीच यूपी के मुख्य मंत्री सीएम योगी आदित्यानाथ ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. दरअसल सीएम योगी राष्ट्र नायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नवनिर्मित स्मृति द्वार के लोकार्पण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पर सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद पाकिस्तान पर निशाना साधा.

वजूद के लिए तरसेगा पाकिस्तान- योगी

सीएम योगी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि 'पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए तरसेगा और भारतीय सेना की जीत अवश्य होगी ये समय भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने का है. हमें इस समय हर तरह से इंडियन आर्मी का साथ देना चाहिए.' बतादें कल यानी 8 मई को भी भारत-पाक के बीच तनातनी को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि "विकसित भारत का रूप कल ही आपने देखा होगा, किसी को छेड़ता नही, अगर किसी ने सेंध लगाई तो उसको छोड़ता नहीं, उसकी मांद में घुसकर मारता है."

 

यह भी पढ़ें: India Pakistan War: कैसे पाक के हमले को भारत ने किया नाकाम, टिक नहीं पाईं मिसाइलें और ड्रोन!

पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम
बतातें चले कि  6 और 7 मई की दरमियानी रात जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर हमला किया था तब से दोनों देशों के बीच तनातनी बनी हुई है. दोनों ही तरफ से बम और मिसाइलें दागी जा रही है. बीती रात पाकिस्तान ने भारत के करीब 15 शहरों पर अटैक किया था लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने पूरी तरह से पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन्स को हवा में ही तबाह कर दिया था. इस वजह से भारत के कई शहरों में जो पाकिस्तान की बॉर्डर के आस-पास है वहां पर पूरी तरह से ब्लैक आउट किया गया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
up cm yogi adityanath statement on operation sindoor in lucknow
Short Title
India Pakistan War: 'पाकिस्तान अपने वजूद के लिए तरसेगा', भारत-पाकिस्तान युद्ध क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Pakistan War
Caption

India Pakistan War

Date updated
Date published
Home Title

India Pakistan War: 'पाकिस्तान अपने वजूद के लिए तरसेगा', भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान
 

Word Count
391
Author Type
Author