संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इमर्जेंसी के दौर में कांग्रेस ने चोरी-चुपके से समाजवाद और सेक्युलर जैसे दो शब्द जोड़े हैं. मूल संविधान में ये दो शब्द नहीं थे. इस दौरान सीएम ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया है, जनता ने उन्हें सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
संविधान के बहाने कांग्रेस पर बरसे CM Yogi
संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा, 'इमर्जेंसी के दौरान संविधान में कांग्रेस ने जबरन सेक्युलर और सोशलिस्ट जैसे शब्द चोरी-चुपके से डाले. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मूल संविधान में ये दो शब्द नहीं थे.' उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने देश के मूल संविधान के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की है, जनता ने उनको सबक सिखाया है. संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ जनता ने कोई कोताही नहीं बरती है.
यह भी पढ़ें: शर्मशार कर देने वाली वारदात! नहाते समय बनाया नाबालिग का वीडियो, फिर तंमचे के बल पर किया कई बार रेप
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान भारत के हरेक नागरिक को मताधिकार का अधिकार देता है. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान सभा के दौरान जो डिबेट्स हुई थीं उन्हें शैक्षिक संस्थानों में भी पढ़ाया जाना चाहिए. बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका खारिज की गई है. इस याचिका में ‘समाजवादी’, ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘अखंडता’ जैसे शब्दों को हटाने की मांग की गई थी. कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है. 1976 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार ने 42वें संशोधन के तहत ये शब्द संविधान में जोड़े थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Lucknow News: संविधान दिवस पर बरसे CM Yogi Adityanath, 'समाजवादी और सेक्युलर...'