देश के सियासी गलियारों में औरंगजेब के नाम को लेकर खूब सियासत हो रही है. अब इस बहस में सालार गाजी का नाम भी आ गया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि देश के भीतर इन विदेशी हमलावरों का महिमामंडन करना देशद्रोह है. दरअसल यूपी सीएम बहराइच आए हुए हैं. वो यहां के तहसील मिहींपुरवा की मेन बिल्डिंग की ओपनिंग सरोमनी में शामिल होने आए हुए थे. उन्होंने अपनी बात को रखते हुए बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि 'विदेशों से आए हमलावरों ने बहराइच को कमजोर करने का काम किया है. बहराइच मूल रूप से ऋषि बालार्क के नाम पर आधारित है.'

क्या सब बोले सीएम योगी?
सीएम योगी की ओर से बहराइच की पहचान को लेकर कई सारी बातें कही गई. उन्होंने महाराजा सुहेलदेव और ऋषि बालार्क को इस शहर की पहचान बताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों को पोस्टिंग वाली जगहों पर रात गुजारनी होगी. योगी आदित्यनाथ की ओर से आगे बताया गया कि भारत की सनातन संस्कृति की तारीफ पूरे विश्व में हो रही है. हमारी जिम्मेदारी है कि वो इस तरह का काम करें कि जिससे इन हमलावरों का महिमामंडन न हो सके. ये नया भारत है, यहां पर हमलावरों को एक्सेप्ट नहीं किया जाता है. हमलावरों की तारीफ का अर्थ है देशद्रोह.

महज 14 रुपए में बनी थी औरंगजेब की कब्र
इन दिनों औरंगजेब की कब्र को लेकर खूब सियासत हो रही है. औरंगजेब की कब्र की बात करें तो ये महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में मौजूद है. खुल्दाबाद का इलाका संभाजीनगर जिले में पड़ता है. सबसे खास बात ये है कि इसे बनाने में महज 14 रुपये खर्च किए गए. औरंगजेब खुद ही चाहता था कि उसका कब्र बेहद सरल तरीके से बने. इसमें बहुत ज्यादा तामझाम न हो. उसने अपनी वसीयत में भी इसका जिक्र किया था. उसके मरने के बाद उसकी इच्छा के मुताबिक ही उसके कब्र का निर्माण किया गया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UP CM Yogi adityanath big statement in Aurangzeb and Salar Ghazi controversy bjp sp
Short Title
UP: 'विदेशी हमलावरों का महिमामंडन देशद्रोह..', औरंगजेब और सालार गाजी विवाद में C
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi Adityanath
Date updated
Date published
Home Title

UP: 'विदेशी हमलावरों का महिमामंडन देशद्रोह..', औरंगजेब और सालार गाजी विवाद में CM योगी का बड़ा बयान

Word Count
348
Author Type
Author