यूपी के सीएम योगी  आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता नेता राहुल गांधी को 'नमूना' करार दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को राहुल गांधी जैसे कुछ नमूनें रहने चाहिए, ताकि आगे का रास्ता सदैव साफ और बेहतर रहे. यूपी के सीएम की ओर से एएनआई को एक इंटरव्यूह दिया गया. इस इंटरव्यूह में वो राहुल गांधी के ऊपर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ों कैपेन बताया. उन्होंने आगे इस यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा के पीछे के मकसद से हर कोई उन्होंने कहा कि यात्रा के पीछे राहुल गांधी के असली इरादे से हर कोई जानता है.

सीएम योगी ने कही ये बातें
सीएम योगी ने इस इंटरव्यूह में कहा है कि भारत के सियासत में बीजेपी के लिए राहुल गांधी जैसे नमूनों की अवश्कता है. जिससे एक राह सदैव साफ रहे और सही रहे. आगे यूपी सीएम ने पिछले दस दशकों में कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए कार्यों को लेकर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं. उनकी ओर से ये आरोप भी जड़ा गया है कि कांग्रेस पार्टी अयोध्या विवाद को जिंदा रखने की ताक में थी. योगी आदित्यनाथ की तरफ से राहुल गांधी के ऊपर ये हमला ऐसे समय में किया जा रहा है जब राहुल गांधी मोदी सरकार के ऊपर लगातार हमलावर दिखाई पड़ रहे हैं. 

कांग्रेस पर हमलावर दिखे सीएम योगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से सवाल दागा गया कि 'एक भारत को श्रेष्ठ भारत नहीं रहना चाहिए?' उन्होंने आगे कहा कि 'आपको राहुल से सवाल करना चाहिए करना. वो छह से दस डेकेड तक क्या कर रहे थे. राहुल को अपने दादा, दादी व पिता से पूछने की जरबरत है. उनकी ओर से इस तरह का कार्य पहले क्यों नहीं हुआ. पूरा भारत मोदी जी के समर्थन में है.' सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर बेहद ही हमलावर दिखे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
up cm yogi adityanath attacks rahul gandhi says him namuna bjp congress
Short Title
'राहुल गांधी जैसे नमूने BJP के लिए..', CM योगी आदित्यनाथ ने ये क्या कह दिया, जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yogi adityanath
Date updated
Date published
Home Title

'राहुल गांधी जैसे नमूने BJP के लिए..', CM योगी आदित्यनाथ ने ये क्या कह दिया, जानें पूरी बात

Word Count
327
Author Type
Author