शादी समारोह जैसे बड़े कार्यक्रमों में थोड़ी बहुत देरी हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन उत्तर प्रदेश के चंदौली में अगर खाना परोसने में थोड़ी सी देरी हो गई तो दूल्हे ने शादी ही तोड़ दी. दरअसल मामला यूपी चंदौली का है. यहां पर मुगलसराय कोतवाली के हमीदपुर गांव निवासी रेशमा का निकाह छह महीने पहले गांव के ही मेहताब से तय हुआ था. ये शादी 22 दिसबंर को होने वाली थी.
गर्मजोशी से किया बारात का स्वागत
लड़की के पिता गुजरात के सूरत में व्यवसाय करते हैं, जबकि लड़के की हमीदपुर गांव में चाय-पानी और किराने की दुकान है. शादी का दिन आ पहुंचा था, लड़की वालों ने सभी तैयारियां कर ली बारात भी ढोल, नगाड़ो के साथ दोपहर 3 बजे दूल्हन के घर पहुंच गई थी. लड़की वालों ने गर्मजोशी से बारात का स्वागत किया और सभी बारातियों को मन से खाना खिलाया. अब दूल्हा अपने दोस्तों के साथ खाना खाने बैठा.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली वाले हो जाओ सावधान! यूपी-बिहार में कोल्ड वेव का अलर्ट, अब पड़ेगी गलन वाली ठंड
दोस्त उड़ाने लगे मजाक
इस बीच दूल्हे को अच्छे तरीके से भोजन कराने में कुछ देरी हो गई तो दूल्हे के दोस्त उसका मजाक उड़ाने लगे. ससुराल वालों के सामने मजाक उड़ने से दूल्हा नाराज हो गया. रिश्तेदारों ने दूल्हे को समझाया लेकिन वह नहीं माना और बारात वापस लौट गई. इधर लड़की पक्ष के घर पर मायूसी छा गयी. उधर, इस पूरे घटनाक्रम के बीच दूल्हे के पिता ने शादी में शामिल होने आई अपनी बहन की बेटी से अपने बेटे मेहताब का निकाह पढ़वा दिया.
ऐसे सुलझा मामला
लड़की पक्ष वाले अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने न्याय की गुहार लगाई. लड़के वालों द्वारा लड़की के परिवार को एक लाख साठ हजार रुपये की राशि देने की सहमति के बाद थाने में दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा हो गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

groom refused to marry
UP: खाने में देरी हुई तो दूल्हे ने तोड़ दी शादी, फिर फुफेरी बहन से किया निकाह, जानिए पूरा मामला