यूपी उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से बड़े स्तर पर तैायारियां की जा रही हैं. एक तरफ जहां सपा पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं बीजेपी की तरफ से भी बड़े स्तर पर मोर्चा संभाला जा रहा है. वहीं इन चुनावों को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से एक बड़ा बयान जारी किया जा चुका है. उन्होंने सपा चीफ अखिलेश यादव को लेकर कहा है कि अखिलेश यादव को चुनाव की प्रतीक्षा करनी चाहिए. 2017 के चुनाव में हमने मिल्कीपुर सीट पर विजयी हुए थ, 2022 में कम अंतर से पराजित हो गए थे. अबकी बार फिर से यहां कमल खलेगा, जनता की कोर्ट में दो-दो हाथ किया जाएगा. परिणाम हमारे पक्ष में होंगे.
केशव प्रसाद मौर्य ने और क्या कहा
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इस संदर्भ में केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि दोनों ही प्रदेशों में बीजेपी की सरकारें बनने वाली है. कमल खिलने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बसपा प्रमुख मायावती किसी के साथ अलायंस नहीं करना चाहती है तो ये उनकी पार्टी का मुद्दा है. बीजेपी अपने अलायंस के साथ NDA के तौर पर मैदान में उतरेगी. आगे उन्होंने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस यदि एक साथ भी मैदान में आ जाए तो भी सबसे ज्यादा सीटें हमारी पार्टी को ही मिलेगी. वहीं ये अलग होकर लड़ते हैं तब भी ज्यादा सीटें हमें ही आएंगी.
ये भी पढ़ें- India-Canada Row: क्या है Five Eyes Alliance, निज्जर मामले में कनाडा के पक्ष में क्यों आए ये पांच ताकतवर देश?
मिल्कीपुर सीट पर क्यों हो रहा उपचुनाव
आपको बताते चलें कि अयोध्या में मौजूद मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी यहां से सपा कैंडिडेट अवधेश प्रसाद सिंह जीते थे. वो इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अयोध्या से सपा पार्टी के चुनाव चिन्ह पर सांसद चुने गए. उसके बाद से ये विधानसभा सीट खाली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Bypolls: 'मिल्कीपुर में खिलेगा कमल, अखिलेश चुनाव की प्रतीक्षा करें', बोले Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य