UP Bypolls: यूपी उपचुनाव का सियासी संग्राम शुरू हो चुका है. समाजवादी पार्टी ने बुधवार को 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हैरान कर देने वाली बात तो ये कि यूपी उपचुनाव में लगातार कांग्रेस-सपा गठबंधन को लेकर अटकलें चल रही थी. इसी बीच सपा ने उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है जिन सीटों की मांग कांग्रेस कर रही थी.
कांग्रेस की भी थी यही मांग
सपा के प्रत्याशी उतारने के साथ ही सियासी गलियारों में ये हलचल तेज हो गई है कि क्या सपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेगी या गठबंधन में दरार आ गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि सपा ने जिन सीटों पर पत्याशियों का ऐलान किया है, इनमें वो सीटें भी है जिन्हें कांग्रेस अपने लिए मांग रही थी. इन्हीं अटकलों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है.
अखिलेश यादव ने क्लियर
इस बयान में अखिलेश यादव क्लियर करते हुए नजर आ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन जारी रहेगा. अखिलेश यादव ने सैफई में अपने पिता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय उपचुनाव के बारे मं ज्यादा कुछ नहीं बोलना है, लेकिन सपा और कांग्रेस का साथ बना रहेगा.
यह भी पढ़ें- Ratan Tata का निधन, अब उनके बाद कौन संभालेगा Tata Group की 100 कंपनियां
इन 6 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
सपा ने बुधवार को मैनपुरी की करहल, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर और कानपुर की सीसामऊ सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. अखिलेश ने करहल से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद, कटेहरी से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Bypolls: कांग्रेस की मांग वाली सीटों पर सपा ने उतारे प्रत्याशी, गठबंधन पर इसका क्या होगा असर? अखिलेश ने कही बड़ी बात