उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तारीख पास आ रही है, ऐसे में सभी राजनेता जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. सभी पार्टियां सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर रही है. इसी बाच बहुजन समाज पार्टी के फूलपुर सीट से प्रत्याशी शिवबरन पासी का टिकट कट गया है. उनकी जगह पार्टी ने जितेंद्र सिंह को उतारा है.
यूपी उपचुनाव 2024
मिली जानकारी के हिसाब से इस विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 4,06,028 है. इनमें सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति वर्ग के वोटर्स हैं, जिनकी संख्या 75 हजार के आसपास है. इस सीट पर यादव 60 हजार, मुस्लिम 50 हजार, ब्राह्मण 45 हजार, निषाद 22 हजार हैं.
बता दें कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, लेकिन मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में होने के चलते यहां फिलहाल चुनाव टाल दिए गए हैं. इसके बाद चुनाव आयोग ने सिर्फ 9 सीटों पर चुनाव का ऐलान किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP By Elections 2024: बसपा ने फूलपुर से बदला प्रत्याशी, शिवबरन पासी की जगह ये अब ये नेता लड़ेंगे उपचुनाव