यूपी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अखिलेश यादव ने करहल सीट से अपने भतीजे और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मिल्कीपुर सीट पर फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है.  उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर इस साल के आखिरी तक उपचुनाव होना है. सपा की पहली लिस्ट में ही परिवारवाद नजर आ रहा है.

सपा ने अपने आधिकारिक एक्स पर उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी ने करहल सीट से तेज प्रताप यादव और सीसामऊ सीट पर निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है. करहल की सीट पर साल 2022 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव जीते थे, लेकिन इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से सांसद चुने जाने के चलते उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

इस नेता के दोषी ठहराए जाने के बाद खाली हुई सीट
सीसामऊ सीट एक आपराधिक मामले में सजा सुनाए जाने के कारण इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द हो गई थी, जिसकी वजह से यह सीट खाली हो गई. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर सपा ने फैजाबाद सीट से पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दिए जाने के कारण खाली हुई.


यह भी पढ़ें- 'गठबंधन होता तो बदलते नतीजे', हरियाणा में कांग्रेस की हार पर AAP का तंज


समाजवादी पार्टी ने फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवां से डॉक्टर ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया है. ज्योति बिंद पार्टी नेता रमेश बिंद की बेटी हैं, जो इस साल लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर संसदीय सीट से अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल से हार गए थे. 

इन 10 सीटों पर होना है उपचुनाव

  • कटेहरी (अंबेडकर नगर)
  • करहल (मैनपुरी)
  • मिल्कीपुर (अयोध्या)
  • मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
  • गाजियाबाद
  • मझवां (मिर्जापुर)
  • सीसामऊ (कानपुर नगर)
  • खैर (अलीगढ़)
  • फूलपुर (प्रयागराज)
  • कुंदरकी (मुरादाबाद)

यूपी की इन 10 सीटों में से 9 लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं. सीसामऊ अकेली विधानसभा सीट है, जो सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण खाली हुई. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रमुख घटक दल सपा ने कहा है कि वह गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up by election sp 6 candidate list family on priority tej pratap yadav ajit prasad nasim solanki
Short Title
यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tej pratap yadav and ajit prasad
Caption

tej pratap yadav and ajit prasad

Date updated
Date published
Home Title

यूपी उपचुनाव: बेटा-बेटी और भतीजा... सपा की पहली लिस्ट में परिवारवाद की झलक

Word Count
426
Author Type
Author