उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले आज यानी रविवार 13 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में BJP की एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ शामिल होंगे. इसके अलावा भी कई दिग्गज नेता भी इस मीटिंग का हिस्सा होंगे. बीजेपी इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करने वाली है. यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. आइए जानते हैं कि योगी और अमित के अलावा कौनसे दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं.
ये नेता होंगे बैठक में शामिल
अमित शाह और योगी अदित्यनाथ के अलावा यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा भूपेंद्र चौधरी और जेपी नड्डा जैसे दिग्गज नेता बैठक में नजर आएंगे. बीजेपी यूपी की 10 विधानसभा सीटों के लिए अपने मजबूत उम्मीदवारों को खड़ा करना चाहेगी. अब देखना ये है कि इन 10 सीटों पर बीजेपी किसे खड़ा करती है.
यूपी में इन सीटों पर होंगे उपचुनाव
गौरतलब है कि यूपी में 10 विधानसभा उपचुनाव होने हैं, जो प्रदेश के करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों में 5 सीटें समाजवादी पार्टी के पास थी और आरएलजी और निषाद पार्टी के पास 1-1 सीट थी. वहीं बीजेपी का 3 सीटों पर कब्जा था. हालांकि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी में बीजेपी को चौंका दिया था. अब योगी के लिए विधानसभा उपचुनाव आसान नहीं होने वाला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में आज यूपी उपचुनाव को लेकर BJP की बड़ी बैठक, शाह-योगी समेत ये दिग्गज नेता होंगे शामिल