UP By-Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी का बेहद ही निराशाजनक प्रर्दशन रहा और वहीं फैजाबाद सीट पर मिली हार ने बीजेपी को और घाव दे दिए. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद बीजेपी को ऐसा लगा था कि वो इस सीट के साथ अन्य सीटों पर भी जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बीजेपी मात्र 240 सीटों पर ही सिमट गई, लेकिन उपचुनाव में अयोध्या सीट पर मिली हार का बदला बीजेपी मिल्कीपुर विधानसभा सीट से लेना चाहेगी.

बदले की तैयारी में BJP
बता दें कि यूपी में जल्द ही 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टीयों ने जीत का मोर्चा खोल दिया है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट फैजाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. बीजेपी इस सीट को हर हाल में जीतना चाहेगी और उसके लिए भाजपा एक ऐसे उम्मीदवार को उतरना चाहेगी, जो हार का बदला ले सके.


ये भी पढ़ें: 'इतने साल के सत्ता के बाद भी क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना', आरक्षण को लेकर मायावती का राहुल गांधी का तीखा हमला 


जानिए इस सीट का जातीय समीकरण
अवधेश प्रताप मिल्कीपुर सीट से 2022 में विधायक चुने गए थे, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें फैजाबाद सीट से सपा ने  उम्मीदवार बनाया और उन्होंने दो बार के सांसद बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को शिकस्त दी. बता दें इस सीट के जातीय समीकरण में सबसे ज्यादा यादव मतदाता हैं, जो लगभग 64 हजार हैं. वहीं 60 हजार पासी, 35 हजार मुस्लिम, 50 हजार ब्राह्मण, 25 हजार ठाकुर, 8 हजार पाल, 8 हजार मौर्य आदि हैं. इस सीट पर यादव, मुस्लिम और पासी की आबादी के दम पर सपा हर चुनाव में जीत दर्ज करती हुए आई है.

मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी ब्राह्मण, ठाकुर और दलित वोटों को साधने की कोशिश करती है. इस सीट पर एक बार बीजेपी और दो बार सपा का कब्जा देखने को मिला है. 2017 में इस सीट से बीजेपी के बाबा गोरखनाथ ने जीत दर्ज की थी. वहीं उस साल अवधेश यादव को हार का सामना करना पड़ा था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UP By Election 2024 BJP Wants to win Milkipur seat for revenge of Ayodhya defeat
Short Title
क्या 'अयोध्या' की हार का बदला इस सीट से लेगी BJP
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
byelection
Date updated
Date published
Home Title

क्या 'अयोध्या' की हार का बदला इस सीट से लेगी BJP, जानिए क्या है चुनावी समीकरण?

Word Count
371
Author Type
Author