यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब जारी होगा, इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने आधिकारिक घोषणा कर दी है. बोर्ड ने बताया कि 20 अप्रैल को हाईस्कूल (Class 10th Result) और इंटरमीडिएट (Class 12th Result) के नतीजे घोषित किए जाएंगे. छात्र अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के नोटिस के मुताबिक, 'यूपी बोर्ड 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे प्रयागराज मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं का रिजल्ट (UP Board High School Result 2024) और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Inter Result 2024) घोषित करेगा. इस दौरान ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या के बारे में बताया जाएगा.
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 55,25,308 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से करीब 3 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे. बता दें कि पिछले साल 10वीं का पास प्रतिशत 89.78% और 12वीं का 75.52% रहा था.
कैसे देंखे रिजल्ट
परिणाम जारी होने के बाद छात्र कुछ स्टेप फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. नतीजे देखने के लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
Check UP Board Result
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- 10वीं या 12वीं के अपना क्लास की लिंक पर जाएं.
- इसके बाद अपना रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें.
- आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कहां और करें चेक