उत्तर प्रदेश के अयोध्या में धूमधाम से शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की सनसनीखेज मौत का मामला सामने आया है. सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. दरवाजा तोड़ कर देखा तो दुल्हन की लाश बेड पर पड़ी थी वहीं, दूल्हा फंदे से लटका हुआ मिला. रविवार को रिसेप्शन होना था, लेकिन इससे पहले ही सारी खुशियां मातम में बदल गईं. सवाल ये उठता है कि हंसी-खुशी से कमरे में गए नवविवाहित जोड़े को किसने मारा? आखिर कमरे में जानें के बाद ऐसा क्या हुआ जो खुशियां चंद घंटों में खत्म हो गईं.
खुशियां मातम में बदलीं
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस घटना में दूल्हे के नाम प्रदीप और दुल्हन का नाम शिवानी बताया जा रहा है. दुल्हन शिवानी निवासी डीली सरैया थाना खंडासा की रहने वाली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. लड़की के रिश्तेदार ने बताया कि शादी अच्छे से हुई थी. सभी लोग खुश थे. हंसी खुशी माहौल में विदाई हुई. दोनों खुश थे, आपस में बात भी करते थे, दोनों कर रजामंदी से शादी हुई थी. लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से ये घटना घट गई.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तब खिड़की की जाली तोड़कर के अंदर प्रवेश किया गया. जहां दोनों मृत्य अवस्था में पड़े थे. पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों परिवार से बातचीत हो गई है. उन्होंने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में किसी तीसरे व्यक्ति होने की संभावना बहुत कम है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल, व्हाट्सएप चैटिंग, मैसेज आदि देखी जा रही है. इससे कुछ क्लू मिलने की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
UP News: सुहागरात पर क्या हुआ ऐसा? कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश, फोन उठाएगा संदिग्ध मौत के सारे पर्दे!