UP Bypolls: उत्तर प्रदेश की रिक्त 9 सीटों पर उपचुनाव सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं. दूसरी तरफ चुनाव के दौरान कई तरह के विवाद भी सामने आए हैं जैसे बुर्का पहन कर वोट डालना, सपा नेता अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि मतदान केंद्र पर पुलिस आई डी देखकर वोट डालने दे रही है. हाल ही एक और मामला सामने आया है.
दर्ज की शिकायत
दरअसल अब समाजवादी पार्टी चुनाव में धांधली और मदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप लगा रही है. ऐसे में ये सवाल लाजमी हो जाता है कि क्या यूपी उपचुनाव रद्द हो जाएंगे. इतना ही नहीं इस संबंध में सपा नेता ने चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में चुनाव रद्द कराने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- Karnataka: हेयर ड्रायर बना काल, कश्मीर में शहीद जवान की पत्नी ने गंवाए अपने दोनों हाथ, जानें पूरा मामला
कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच । जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरा पुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे…
— Prof. Ram Gopal Yadav (@proframgopalya1) November 21, 2024
क्या दोबारा होगी वाटिंग?
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में जमकर धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए मतदान रद्द करके अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में दोबारा वोट डलवाने की मांग की है. दोबारा वोटिंग की मांग को लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है और चुनाव आयोग को टैग भी किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Bypolls: क्या रद्द हो जाएंगे यूपी विधानसभा के उपचुनाव? सपा नेता रामगोपाल यादव ने क्यों की दोबारा वोटिंग की मांग