यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को बनाया कैंडिडेट बनाया गया है. प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि 'हम जितनी भी सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, वहां हमारी पार्टी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के आए नतीजे को लेकर भी अपनी प्रक्रिया दी है.' माता प्रसाद पांडे ने कहा कि 'हरियाणा के चुनाव नतीजे निराश करने वाले जरूर हैं, लोकसभा चुनाव के नतीजों से बीजेपी भी निराश थी. लेकिन आने वाले दिनों में यूपी में हम सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेंगे और जीत भी दर्ज करेंगे.'
माता प्रसाद पांडे ने दी जानकारी
वहीं गठबंधन के बीच दरार पर भी माता प्रसाद पांडे ने अपनी प्रक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'यह हमारा शीर्ष नेतृत्व का मसला है. लेकिन गठबंधन के साथ अगर हम लड़े तब भी सभी पर जीत दर्ज करेंगे, अगर गठबंधन नहीं हुआ तब भी हम मजबूती से लड़कर अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने यह भी दावा किया है कि '2027 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.' वहीं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर सपा नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
मुस्लिम नेताओं को किया जा रहा टारगेट
उन्होनें कहा कि 'भदोही से विधायक जाहिद बेग को साजिश के तहत जेल भेजा गया है. अखिलेश यादव के निर्देश पर आज जाहिद बेग से नैनी जेल में मिलने के लिए हम पहुंचे हैं.' माता प्रसाद पांडे ने आगे कहा कि 'यूपी में जितने भी मुस्लिम नेता हैं, उनको टारगेट किया जा रहा है.' आजम खान से लेकर उतरौला के सपा के पूर्व विधायक और कानपुर के सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का उन्होंने जिक्र किया. माता प्रसाद पांडे ने कहा कि 'ये सभी नेता सरकार से प्रताड़ित किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है, हर संभव उनकी मदद की जाएगी.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP By Election: सपा ने 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए उतारे प्रत्याशी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को बनाया कैंडिडेट