उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मोगर्रा क्षेत्र में एक रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस सर्कल ऑफिसर अलोक सिंह ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर बैठकर तीन युवक भरतपुर की तरफ से आ रहे थे. तभी मथुरा में एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में चारों युवक जख्मी हो गए.
पुलिस ने बताया कि घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में मुकुल (22), रितेश (20) और चेतन चौधरी (23) है, जबकि रामकेश घायल हो गए. रामकेश की हालत स्थिर बताई जाती है.
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से भाग गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: मथुरा में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत