वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार आठवीं बार देश का आम बजट पेश कर रही हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट है. वित्त मंत्री ने इस खास दिन के लिए बिहार की मशहूर मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी को चुना है. बजट में भी बिहार के लिए बंपर सौगात का ऐलान हुआ है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए वित्त मंत्री ने बिहार का विशेष ख्याल रखा है. प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के साथ ही उन्होंने मुख्य फसल मखाना के लिए भी खास ऐलान किया है.
मखाना बोर्ड का किया जाएगा गठन
वित्त मंत्री ने बजट 2025 के दौरान ऐलान किया कि मखाने की फसल को उचित कीमत मिले और इसके उत्पादन के लिए आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करने के उद्देश्य से मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. बता दें कि मखाना बिहार के प्रमुख फसलों में से एक है. किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की जाती है. बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करने का भी ऐलान किया गया है. पटना एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अलग से राशि आवंटित की गई है. बिहार की कोसी नदी में आने वाली प्रलयकारी बाढ़ को देखते हुए कोसी कैनाल की स्थापना की जाएगी.
यह भी पढ़ें: वो ऐतिहासिक बजट जिसने पूरी तरह से बदल दी थी देश की आर्थिक तस्वीर, पढ़ें पूरी कहानी!
बिहार की मधुबनी साड़ी ने खींचा सबका ध्यान
इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव हैं और बीजेपी के लिए यह मौका है कि प्रदेश में अपनी जड़ों को और मजबूत किया जा सके. बजट में बिहार को खास सौगात मिल सकती है इसकी झलक शनिवार को उस वक्त ही मिल गई थी, जब वित्त मंत्री ने मधुबनी साड़ी का चुनाव किया. सांकेतिक तौर पर प्रदेश के लिए अपनी भावनाओं का जिक्र वित्त मंत्री ने कर दिया था. बजट में किसानों के लिए भी बड़े ऐलान किए गए हैं. धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा की गई है. इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: 'सबसे छोटे स्पीच' से लेकर 'पेपरलेस फॉर्मेट' तक, बजट से जुड़ी 10 खास बातें जो आपको जाननी चाहिए
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Uninon Budget 2025: मधुबनी साड़ी, मखाना बोर्ड का गठन, बजट में बिहार को बंपर सौगात