डीएनए हिंदीः बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (SVMT) रेलवे स्टेशन एक बेहद चौंकाने वाली घटना हुई. सोमवार की रात यहं पर एक प्लास्टिक के ड्रम के अंदर एक अज्ञात महिला का शव मिला. यह इस साल की ऐसी दूसरी घटना है जिसमें किसी महिला का शव प्लास्टिक ड्रम से बरामद किया गया है.
ड्रम में महिला का शव मिलते ही पूरे स्टेशन पर सनसनी फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है जिसमें तीन लोगों को ऑटोरिक्शा में ड्रम को लाते हुए और रेलवे स्टेशन पर छोड़कर जाते हुए देखा गया है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले तीनों लोगों की तलाश में लग गई है और इसके साथ ही मृत महिला की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक मृत महिला की उम्र 31 से 35 साल के बीच है. रेलवे के पुलिस अधीक्षक सौम्यलता ने घटना स्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है।
जनवरी में भी हुई ऐसी घटना
आपको बता दें की जनवरी में भी एक ऐसी घटना हो चुकी है जिसमें कर्नाटक की राजधानी के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिल था. मरने वाली महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष थी और हाइट 5 फीट थी. इस शव को भी एक प्लास्टिक के ड्रम में पाया गया था. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दुपट्टे से महिला का गला घोंटा गया था.
इससे पहले पिछले साल दिसम्बर में भी SMVT स्टेशन पर एक पेसेंजर ट्रेन के डिब्बे में पीले रंग की बोरी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SHOCKING: बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर प्लास्टिक ड्रम में पड़ा मिला महिला का शव, 3 महीने में तीसरी घटना